संस्कार शिक्षक
हरियाणा सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के प्राइमरी स्कूलों में संस्कार शिक्षकों की नियुक्ति की योजना बनाई है। इन शिक्षकों का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, गौरव और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना है। यह पहल स्कूल एजुकेशन और साक्षरता मिशन के तहत और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से लागू की जाएगी। जिसका उद्देश्य बच्चों को नैतिक मूल्यों, संस्कृति, और समाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ना है। यह योजना नई शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत चलाई जा रही है।